जेल डीजी भूपेन्द्र यादव ने बताया कि २८ अक्टूबर को पहली पारी की परीक्षा में गड़बड़ी मिली। एसओजी ने परीक्षा का पेपर पहले ही जारी होने का खुलासा किया। पेपर आउट करने और नकल करने के मामले में एसओजी अब तक १२ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। डीजी ने बताया कि २८ अक्टूबर को पहली पारी का पेपर बाहर आने के प्रमाण मिलने के बाद उक्त परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। अन्य परीक्षा में भी पेपर पहले आने के प्रमाण साबित होते हैं तो उसे भी रद्द किया जा सकता है।
४ दिन १२ पारियों में ढाई लाख ने दी परीक्षा
जेल प्रहरी के ६०० से अधिक पदों के लिए परीक्षा करवाई जा रही है। परीक्षा २० अक्टूबर, २१ अक्टूबर और २७ अक्टूबर व २८ अक्टूबर को प्रतिदिन तीन पारियों में सम्पन्न हुई। एक पारी में २० हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। इसी प्रकार पूरी परीक्षा में करीब ढाई लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।