script10,000 कनिष्ठ लिपिकों के पदों पर होगी भर्ती! ऐसे होगा चयन | Rajasthan govt will recruit 10000 LDC clerk soon | Patrika News
जॉब्स

10,000 कनिष्ठ लिपिकों के पदों पर होगी भर्ती! ऐसे होगा चयन

सरकार ने पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) के माध्यम से 2013 में कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती के शेष रहे 10 हजार 29 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखते हुए इसे पूरा करने का फैसला किया है।

Feb 27, 2019 / 03:30 pm

सुनील शर्मा

RPSC,government job,RSMSSB,Govt Jobs,Sarkari Naukri,Ashok Gehlot,rojgar samachar,rpsc recruitment,rpsc result,rojgar,sarkari job,rpsc exam,govt jobs in hindi,govt jobs 2019,www.rsmssb.rajasthan.gov.in,आरएसएमएसएसबी,RSMSSB clerk recruitment,Rajasthan RSMSSB,RSMSSB Recruitment 2019,RSMSSB clerk jobs,clerk job in rajasthan,junior clerk bharti,आरएसएमएसएसबी क्लर्क भर्ती,कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती,राजस्थान क्लर्क भर्ती,राजस्थान में नौकरी,

RSMSSB clerk recruitment, Rajasthan RSMSSB, ashok gehlot, RSMSSB Recruitment 2019, RSMSSB clerk jobs, clerk job in rajasthan, junior clerk bharti,आरएसएमएसएसबी, आरएसएमएसएसबी क्लर्क भर्ती, राजस्थान सरकार, कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती, राजस्थान क्लर्क भर्ती, राजस्थान में नौकरी,government job,RSMSSB,Sarkari Naukri,rojgar samachar,rojgar,sarkari job,www.rsmssb.rajasthan.gov.in,Govt Jobs, Govt Jobs 2019, Govt Jobs in Hindi, RPSC, RPSC recruitment, RPSC exam, RPSC result

राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती के शेष रहे 10,000 रिक्त पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। सरकार ने पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) के माध्यम से 2013 में कनिष्ठ लिपिकों की सीधी भर्ती के शेष रहे 10 हजार 29 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखते हुए इसे पूरा करने का फैसला किया है। नियुक्ति की राह देख रहे अभ्यर्थियों की आस मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पूरी होगी।

विभाग ने 2013 में 33 जिला परिषदों में कनिष्ठ लिपिकों के 19 हजार 275 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें अभ्यर्थियों को सीनियर सैकंडरी परीक्षा में प्राप्तांकों का 70 प्रतिशत वैटेज दिए जाने एवं अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष दस बोनस अंक (अधिकतम 30 अंक) का वैटेज देने तथा आर.एस.सी.आइ.टी. की पात्रता का प्रावधान किया गया था। इस भर्ती में से चयन के बाद वर्ष 2013 में ही 7,755 अभ्यर्थियों ने कार्यग्रहण कर लिया था।

2013 में मांगे गए थे आवेदन, इसी वर्ष लगी रोक
पंचायती राज विभाग ने वर्ष 2013 में 33 जिला परिषदों में कनिष्ठ लिपिकों के 19,275 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। भर्ती परीक्षा के बाद 2013 में 7,755 अभ्यर्थियों ने कार्यग्रहण भी कर लिया था। इस बीच राजस्थान हाई कोर्ट ने 15 जुलाई, 2013 को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी तथा यह मामला लार्जर बैंच में चला गया।

लार्जर बैंच ने 25 सितम्बर 2013 के अपने निर्णय में सेवा अनुभव के बोनस अंकों की अधिकतम सीमा 15 अंक निर्धारित कर दी। इस निर्णय पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवम्बर 2016 को निर्णय में सरकार की ओर से अनुभव के अधिकतम 30 बोनस अंकों को सही माना और सरकार की अपील स्वीकार कर ली। हाईकोर्ट से निर्देश के बाद गहलोत सरकार ने 10,029 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्णय किया है।

Hindi News / Education News / Jobs / 10,000 कनिष्ठ लिपिकों के पदों पर होगी भर्ती! ऐसे होगा चयन

ट्रेंडिंग वीडियो