उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने निजी विद्यालयों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम की राजकीय स्कूलें खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रत्येक जिले में अंग्रेजी माध्यम की कक्षा एक से १२ तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को आदेश दिए है।
आदेश में कहा गया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों की स्थापना होगी। इसके लिए विभाग ने प्रत्येक जिले से ऐसे विद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्ताव तीन जून तक मांगे थे। इन विद्यालयों का अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय के रूप में संचालन शैक्षणिक सत्र 2019-20 से शुरू होगा। अंग्रेजी माध्यम की इन सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के अध्यापकों को ही लगाया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश की ज्यादातर राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक काफी कम है। ऐसे में सरकार द्वारा इन अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती करने की भी संभावना है।