scriptअटकी भर्तियों से लॉकडाउन हटेगा, खुलेगी नौकरी की राह | Rajasthan govt starts recruitment process for youths | Patrika News
जॉब्स

अटकी भर्तियों से लॉकडाउन हटेगा, खुलेगी नौकरी की राह

जल्दी युवाओं के लिए निकलेगी हजारों नौकरियां!

May 22, 2020 / 07:21 am

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2020, Government Job 2020, Sarkari Naukri 2020, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2020, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2020, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

Sarkari Naukari 2020 सिविल जज के पदों पर निकली कई वैंकेसी, जानिए कैसे करें आवेदन

राज्य में नियमों के फेर में उलझी सरकारी नौकरियों की राहत जल्द खुल सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी के बाद चार दिन से सभी विभाग अटकी भर्तियों के पेच सुलझाने में जुटे हैं। अब जून में नौकरी की राह खुल सकती है।

कार्मिक विभाग व सीएमओ ऐसी भर्तियों की जानकारी जुटा रहा है, जिनका अंतिम परिणाम जारी हो चुका और भर्ती में विवाद नहीं है। कोर्ट में विचाराधीन भर्तियों पर सभी विभागों से स्टेट्स की जानकारी ली जा रही है। काउंसलिंग के आधार पर प्रथम पदस्थापन के निर्देश के बाद विभाग नए सिरे से तैयारी कर रहे हैं।

अटकी हैं 25 से ज्यादा भर्तियां
प्रदेश में 25 से अधिक बड़ी भर्तियां उलझी हुई हैं। पुस्तकालयध्यक्ष भर्ती की परीक्षा हो गई थी लेकिन पर्चा आउट होने से दोबारा परीक्षा नहीं हो सकी। वन रेंजर भर्ती 2018, फार्मासिस्ट, कांस्टेबल, पटवारी, कनिष्ठ अभियंता, एएसआई भर्ती, आरएएस सहित अन्य भर्तियां अटकी हुई हैं।

दस लाख ट्वीट, बेरोजगारों की हुंकार
परीक्षाओं में पास होने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने से बेरोजगारों में आक्रोश है। लॉकडाउन अवधि में ट्वीट के जरिए बेरोजगारों ने मुहिम शुरू की। इसमें 10 लाख से अधिक ट्वीट हो चुके हैं। सर्वाधिक ट्वीट द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, पुलिस, आरएएस भर्ती आदि से जुड़े हैं।

ये हैं सरकारी दावे

Hindi News / Education News / Jobs / अटकी भर्तियों से लॉकडाउन हटेगा, खुलेगी नौकरी की राह

ट्रेंडिंग वीडियो