scriptराजस्थान वन विभाग में वन रक्षक और वनपाल के पदों पर जल्द होगी भर्ती! जानें पूरी प्रक्रिया | Rajasthan Forest Guard Recruitment 2019 | Patrika News
जॉब्स

राजस्थान वन विभाग में वन रक्षक और वनपाल के पदों पर जल्द होगी भर्ती! जानें पूरी प्रक्रिया

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2019: दसवीं और बारहवीं पास युवाओं के लिए वन विभाग में वन रक्षक और वनपाल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन…

Aug 02, 2019 / 08:09 am

Deovrat Singh

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2019

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2019

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2019 : राजस्थान सरकार द्वारा बजट में वन विभाग के 1474 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। वन विभाग में वन रक्षक और वनपाल के पदों पर 2015 में भर्ती की गई थी। विभाग में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से रिक्तियां भी बढ़ती जा रही है। राजस्थान फारेस्ट गार्ड भर्ती के लिए अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह भर्ती इसी बजट में पूरी की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा 75 हजार नौकरियों की डिटेल भी जारी की गई थी। सभी भर्तियां इसी वित्तीय वर्ष में की जाएगी।

वन विभाग में रेंजर के कुल 709 में से 315 पद खाली हैं। इनमें प्रथम ग्रेड के 258 में से 134 और सैकंड ग्रेड के 451 में से 181 पद खाली चल रहे हैं। राजस्थान फारेस्ट गार्ड और वनपाल की पिछली भर्ती DCF के अनुसार निकाली गई थी। इस बार भी हो सकता है कि संबंधित जिले के अनुसार ही रिक्तियों को भरा जाए। Rajasthan Forest Guard Recruitment 2019 की लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

Education Qualification of Rajasthan Forest Guard Recruitment 2019
वनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वनपाल के पद पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। शैक्षणिक योग्यताएं पिछली भर्ती के अनुरूप है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा
वन रक्षक और वनपाल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। दौड़ लम्बी दूरी की पैदल चाल के रूप में होती है।

चयन प्रक्रिया
राजस्थान फारेस्ट गॉर्ड भर्ती और राजस्थान वनपाल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होता है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। फारेस्ट गार्ड के लिए अंतिम वरीयता लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी। वनपाल भर्ती के लिए इंटरव्यू भी लिया जाता है। साक्षात्कार के अंक भी तय होते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / राजस्थान वन विभाग में वन रक्षक और वनपाल के पदों पर जल्द होगी भर्ती! जानें पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो