जॉब्स

बिजली कंपनियों में निकली 3210 पदों की बंपर भर्ती, आज से यहां पर करें आवेदन

बिजली कंपनियों में निकली 3210 पदों की भर्ती के लिए के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं

May 22, 2018 / 09:24 am

Anil Kumar

बिजली कंपनियों में निकली 3210 पदों की बंपर भर्ती, आज से यहां पर करें आवेदन

Rajasthan Electricity Board Recruitment 2018 के तहत राजस्थान की बिजली कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके तहत 3210 पदों की भर्ती की जा रही है। इसके Rajasthan Recruitment 2018 Electricity Department की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून रखी गई है।

 

RSMSSB ने निकाली पुस्तकालयाध्यक्षों की बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

 

यह Bijli vibhag vacancy 2018 राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम, जयपुर विद्युत वितरण निगम, अजमेर विद्युत वितरण निगम और जोधपुर विद्युत वितरण निगम में होने वाली भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पांचों ही कंपनियों में कई तरह के पदों के लिए आवेदन मांगे गए गए हैं जो इस प्रकार हैं—

 

Accounts Officer — 42 पद
पर्सनल ऑफिसर — 27 पद
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर — 67 पद
जूनियर लीगल ऑफिसर— 48 पद
Junior accountant — 812 पद
Stenographer recruitment 2018— 114 पद
जूनियर असिस्टेंट-कॉमर्शियल असिस्टेंट (द्वितीय)— 2210 पद


4 साल में 7691 भर्तियां
गौरतलब है कि बिजली कंपनियों में पिछले 4 साल में 7691 भर्तियां की जा चुकी हैं। इनमें से 270 सहायक अभियंता, 1218 कनिष्ठ अभियंता, 5609 तकनीकी कर्मचारी तथा लेखा व अन्य के 594 पद भरे जा चुके हैं। इनके अलावा 1400 अनुकंपा नियुक्तियां दी गईं हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / बिजली कंपनियों में निकली 3210 पदों की बंपर भर्ती, आज से यहां पर करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.