पदों का गणित
संस्कृत – 2029
एसएसटी – 1954
हिन्दी – 1568
विज्ञान – 1172
अंग्रेजी – 819
गणित – 727
उर्दू – 118
पंजाबी – 93
सिन्धी – 04
टीएसपी – 838
ये पेच सुलझाने में जुटा शिक्षा विभाग
पूर्व सैनिकों के पदों पर शीघ्र सुनवाई – पूर्व सैनिकों के पदों पर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। शिक्षा मंत्री ने महाधिवक्ता को पत्र लिख दिया है। जल्दी सुनवाई की आस है।
फार्म भेजने को कहा – शिक्षा मंत्री ने लोक सेवा आयोग को पत्र भेजा है। अगले सप्ताह तक चयनित अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन फार्म मिलने की संभावना है।
अटकी जांच प्रक्रिया पूरी होगी – इस महीने के अंत तक सभी चयनितों के आवेदनों की जांच के बाद मंडल आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी।