जॉब्स

बिजली कंपनियों की भर्ती परीक्षा 4 जुलाई से शुरू, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

राजस्थान की पांचों बिजली कंपनियों में भर्ती के लिए 4 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा शुरू हो रही है

Jul 03, 2018 / 06:06 pm

Anil Kumar

बिजली कंपनियों की भर्ती परीक्षा 4 जुलाई से शुरू, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ट

राजस्थान की पांच सरकारी बिजली कंपनियों (RVUNL, RVVNL, JVVNL, JdVVNL, AVVNL) में RVUNL Recruitment 2018 के तहत गैर तकनीकी अधिकारी व मंत्रालयिक संवर्ग के 3220 पदों की आॅनलाइन परीक्षा 4 जुलाई बुधवार से शुरू की जा रही है। यह भर्ती परीक्षा 4, 8 व 21 जुलाई को अलग अलग पारियों में आयोजित की जा रही है। इन परीक्षाओं के लिए आॅफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 98 हजार 21 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा की जानकारी ऊर्जा विभाग व बिजली कंपनियों की वेबसाइट्स पर अपलोड कर दी गई है।

 

Rajasthan Police Constable Exam 2018: 14 और 15 जुलाई को ही होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा


बिजली बोर्डों की परीक्षा का यह है कार्यक्रम
4 जुलाई : प्रथम पारी में कनिष्ठ विधि अधिकारी व द्वितीय पारी में लेखा अधिकारी।
5 जुलाई : प्रथम पारी में सहायक कार्मिक अधिकारी व द्वितीय पारी में स्टेनोग्राफर
6 जुलाई व 7 जुलाई : कनिष्ठ सहायक व वाणिज्यिक सहायक-II के लिए होगी परीक्षा
8 जुलाई : कार्मिक अधिकारी
21 जुलाई : कनिष्ठ लेखाकार

 

 

RPSC तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2017 में कोर्ट का नया आदेश

 


RVUNL Recruitment 2018 में 3220 पदों की भर्ती—
इस भर्ती के तहत 3220 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के तहत इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जून रखी गई थी।

 

 

DST में निकली सीधी भर्ती, 2.25 लाख रूपए महीना सैलरी, यहां से करें आवेदन

 


पद का नाम एवं संख्या—
लेखा अधिकारी— 42
कार्मिक अधिकारी — 27
सहायक कार्मिक अधिकारी— 67
कनिष्ठ विधि अधिकारी— 48
कनिष्ठ लेखाकार— 812
स्टेनोग्राफर— 114
क. स. व वाणिज्यिक स. — 2110


इन पांच सरकारी बिजली बोर्डो में की जा रही भर्ती—
1. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
2. राजस्थान राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
3. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
4. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
5. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड


यहां से डाउनलोड करें —

कनिष्ठ विधि अधिकारी—
http://ibps.sifyitest.com/rrvunvpmay18/cloea_jun18/login.php?appid=b70bc2f34e6216afffc73bdf6a2044e5


लेखा अधिकारी—
http://ibps.sifyitest.com/rrvunvpmay18/cloea_jun18/login.php?appid=b70bc2f34e6216afffc73bdf6a2044e5


कार्मिक अधिकारी —
http://ibps.sifyitest.com/rrvunvpmay18/cloea_jun18/login.php?appid=b70bc2f34e6216afffc73bdf6a2044e5


सहायक कार्मिक अधिकारी—
http://ibps.sifyitest.com/rrvunvpmay18/cloea_jun18/login.php?appid=b70bc2f34e6216afffc73bdf6a2044e5


स्टेनोग्राफर—
http://ibps.sifyitest.com/rrvunvpmay18/cloea_jun18/login.php?appid=b70bc2f34e6216afffc73bdf6a2044e5


क. स. व वाणिज्यिक स.—
http://ibps.sifyitest.com/rrvunvpmay18/cloea_jun18/login.php?appid=b70bc2f34e6216afffc73bdf6a2044e5


कनिष्ठ लेखाकार—
http://ibps.sifyitest.com/rrvunvpmay18/cloea_jun18/login.php?appid=b70bc2f34e6216afffc73bdf6a2044e5

Hindi News / Education News / Jobs / बिजली कंपनियों की भर्ती परीक्षा 4 जुलाई से शुरू, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.