North-East Frontier Railways apprentice recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 15 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा की गणना 18 सितंबर, 2019 के अनुसार की जाएगी। सरकार के नियमों के तहत, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आइटीआइ सर्टिफिकेट के साथ साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष पास कर रखी हो।
North-East Frontier Railways apprentice recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाइ
-आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘general info’ टैब पर कर्सर रखें
-उप श्रेणी में ‘departments’ पर क्लिक करें और फिर ‘personnel’ पर क्लिक करें और फिर dialogue box में ‘apprentice notification’ पर क्लिक करें
-आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा
-निर्देश पढ़ें, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें
-फॉर्म भरें, इमेजेज अपलोड करें और संबंधित दस्तावेज के साथ जमा करें
नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी लिखित परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा, बल्कि उनका चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।