scriptRailway Recruitment: रेलवे में ग्रुप डी भर्ती: आवेदन रद्द होने के बाद सुधार का मौका | Railway Recruitment: Railway Group D Bharti, new notification in hindi | Patrika News
जॉब्स

Railway Recruitment: रेलवे में ग्रुप डी भर्ती: आवेदन रद्द होने के बाद सुधार का मौका

Railway Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे में ग्रुप डी के लिए आवेदन करने वाले उन अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का अवसर उपलब्ध करवाया है जिनके आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त हो चुके हैं।

Aug 19, 2019 / 04:01 pm

सुनील शर्मा

rrb, UPSC, rrb exam, government jobs, UPSC exam, Govt Jobs, Sarkari Naukri, employment news, sarkari naukari, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, latest government job, UPSC Jobs, sarkari job, sarkari naukri search, govt jobs in hindi, upsc vacancy, rrb alp help desk, RRB ALP exam Answer Key 2018, RRB ALP 2018 help desk, RRB ALP 2018 Exams, rrb alp help desk link, rrb alp help desk link active, rrb result alp 2018, rrb result 2018, rrb result 2018 alp technician, rrb result group d 2018, Sarkari Naukari 2019, govt jobs 2019, 10th pass govt jobs 2019, सरकारी नौकरी 2019, Government Job 2019, Govt Jobs in Hindi, Govt Jobs, Govt Jobs 2019, railway recruitment

rrb, UPSC, rrb exam, government jobs, UPSC exam, Govt Jobs, Sarkari Naukri, employment news, sarkari naukari, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, latest government job, UPSC Jobs, sarkari job, sarkari naukri search, govt jobs in hindi, upsc vacancy, rrb alp help desk, RRB ALP exam Answer Key 2018, RRB ALP 2018 help desk, RRB ALP 2018 Exams, rrb alp help desk link, rrb alp help desk link active, rrb result a

Railway Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे में ग्रुप डी के लिए आवेदन करने वाले उन अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार का अवसर उपलब्ध करवाया है जिनके आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त हो चुके हैं। यह अभ्यर्थी नौकरी की दौड़ में बने रहने के लिए 23 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र की कमियों को दुरुस्त कर सकते हैं।

रेलवे में ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मार्च 19 में हुई थी। इसके तहत पूरे देश में एक लाख तीन हजार 769 पदों पर भर्ती की जानी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन जांच में हजारों अभ्यर्थियों के फोटो व हस्ताक्षर सहित अन्य कमियों की वजह से आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इसकी सूचना भी अभ्यर्थियों को दे दी थी।

रेलवे ने पूरे देश में अभ्यर्थियों की आपत्तियों के बाद उन्हें आवेदन पत्र में रह गई त्रुटियों का सुधार का मौका मुहैया कराया है। संशोधन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपने संशोधित फोटो को अपलोड कर सकते हैं, इसके अलावा हस्ताक्षर के नमूने सहित अन्य त्रुटियों में भी सुधार किया जा सकता है।

Hindi News / Education News / Jobs / Railway Recruitment: रेलवे में ग्रुप डी भर्ती: आवेदन रद्द होने के बाद सुधार का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो