Railway Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 992
पद का नाम
Fresher
-Carpenter: 40 posts
-Electrician: 80 posts
-Fitter: 120 posts
-Mechanist: 40 posts
-Painter: 40 posts
-Welder: 160 posts
Ex-ITI
-Carpenter: 40 posts
-Electrician: 120 posts
-Fitter: 140 posts
-Mechanist: 40 posts
-Painter: 40 posts
-Welder: 130 posts
-Passa: 2 posts
RRB Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल/संस्थान से मैट्रिक (matriculate) या क्लास 10 (class 10) पास कर रखी हो। साथ ही आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना चाहिए।
RRB Recruitment 2019 : उम्र सीमा
आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल होनी चाहिए और अधिकत आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना 1 अक्टूबर, 2019 के अनुसार की जाएगी।
RRB Recruitment 2019 : ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
-Integral Coach Factory की आधिकारिक वेबसाइट https://icf.indianrailways.gov.in/ पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘ACT_APP_NOTIFICATION_20’ पर क्लिक करें
-‘Click here to apply online’ लिंक को देखें
-सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
-मांगी गई सभी जानकारियां तय फॉर्मेट में भरें
-सबमिट पर क्लिक करें
-आवेदन फीस भरें, मांगे गए संबंधित दस्तावेज अपलोड करें
-सबमिट पर क्लिक करें
नोट : सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें
आवेदन फीस
-सामान्य/ओबीसी श्रेणी : 100 रुपए
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग/महिला : कोई फीस नहीं
सैलेरी
Fresher :
-पहला साल : 5 हजार 700 रुपए प्रति माह
-दूसरा साल : 6 हजार 500 रुपए प्रति माह
Ex-ITI Candidates
-पहला साल : 5 हजार 700 रुपए प्रति माह
-दूसरा साल : 6 हजार 500 रुपए प्रति माह
-तीसरा साल : 7 हजार 300 रुपए प्रति माह
जरूरी तारीखें
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 24 जून (शाम 5 बजे तक)