पदों का विवरण (RRR Bharti)
आरआरबी एनटीपीसी ने इस भर्ती के माध्यम से 10844 पदों पर आवेदन निकाले हैं। ये पद लेवल 2, 3, 5 और 6 हैं। रेलवे की इस भर्ती के तहत जूनियर क्लर्क, एकाउंट्स क्लर्क, टाइम कीपर, सीनियर क्लर्क, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट, गुड्स गार्ड्स, स्टेशन मास्टर के पद पर भर्ती निकाली गई है। बता दें, ये पद नॉन टेक्निकल की श्रेणी में आते हैं और इन पर डिटेल में जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।वैकेंसी डिटेल
- कुल पद- 10844
- अंडर ग्रेजुएट पद- 3404
- ग्रेजुएट पद- 7479
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे NEET PG से जुड़े इस पेपर की क्या है सच्चाई? जानिए
सैलरी कितनी मिलेगी (Railway Jobs Salary)
रेलव की इस भर्ती के तहत सैलरी पद के अनुसार होगी। अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए सैलरी 19,900 रुपये से लेकर 21,700 रुपये तक होगी। वहीं ग्रेजुएट पास पदों के लिए सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 35,400 रुपये तक होगी। सैलरी के अलावा भी कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीएच, EWS कैटेगरी को 250 रुपये देना होगा। वहीं आवेदन शुल्क की कुछ राशि सीबीटी वन में बैठने के बाद रिफंड हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं। यह भी पढ़ें