scriptRailway Jobs: मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, 3 लाख युवाओं की होगी भर्ती, पढ़े पूरी खबर | Railway Jobs: Railway will recruitment for 3 lakh youths | Patrika News
जॉब्स

Railway Jobs: मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, 3 लाख युवाओं की होगी भर्ती, पढ़े पूरी खबर

Railway Jobs: रेलवे अगले वर्ष तक लगभग तीन लाख बेरोजगारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दे रहा है। इनमें से अधिकांश भर्तियां ग्रुप डी, इंजीनियर, क्लर्क और स.लोको पायलट की होंगी।

Jul 06, 2019 / 03:03 pm

सुनील शर्मा

railway jobs, railway recruitment, indian railway ntpc posts recruitment 2019 apply now, railway recruitment, Railway Recruitment, Railway Recruitment Board, railway recruitment 2019, Western Railway Recruitment 2019, indian railway resarvation system, indian railway recruitment, ntpc posts recruitment, ntpc posts, job in railway, job in railway rajasthan, job 2019, govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Railway Recruitment, Railway Recruitment Control Board, Jobs in Railways, jobs in indian railways,

railway jobs, railway recruitment, indian railway ntpc posts recruitment 2019 apply now, railway recruitment, Railway Recruitment, Railway Recruitment Board, railway recruitment 2019, Western Railway Recruitment 2019, indian railway resarvation system, indian railway recruitment, ntpc posts recruitment, ntpc posts, job in railway, job in railway rajasthan, job 2019, govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Railway Recruitment, Railway Recruitment Control Board, Jobs in

Railway Jobs: रेलवे अगले वर्ष तक लगभग तीन लाख बेरोजगारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति देगा। इस साल के अंत तक इनमें से लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थियों के हाथ में नियुक्ति पत्र होंगे। रेलवे में सहायक लोको पायलट, लिपिकीट संवर्ग, इंजीनियर, तकनीशियन वर्ग, पैरा मेडिकल स्टॉफ सहित ग्रुप डी में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इन पदों की संख्या लगभग दो लाख 99 हजार 538 हैं। इनमें से लगभग डेढ़ लाख पदों पर मुख्य लिखित परीक्षा ली जा चुकी है और भर्ती की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। इन सभी अभ्यर्थियों को इस वर्ष अक्टूबर – नवंबर तक नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। इनमें 27 हजार 795 सहायक लोको पायलट, 36 हजार 576 तकनीशियन वर्ग, 23 हजार इंजीनियर और लगभग 63 हजार ग्रुप डी की भर्ती शामिल हैं।

ग्रुप डी में सर्वाधिक भर्ती
रेलवे ने इस वर्ष सर्वाधिक भर्ती ग्रुप डी के तहत निकाली है। इसमें 62 हजार 907 पद पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है जबकि इस वर्ष ही ग्रुप डी में 1 लाख 3 हजार 769 नए पदों की अधिसूचना जारी की गई है। इसकी लिखित परीक्षाएं सितंबर से अक्टूबर के मध्य ली जाएंगी।

पिछले साल निकाली डेढ़ लाख वेकेंसी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग में 64 हजार 371, ग्रुप डी के 62 हजार 907 पद और जूनियर इंजीनियर के लगभग 23 हजार पदों पर अधिसूचना जारी की थी। इसमें सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग की मुख्य लिखित परीक्षा और ग्रुप डी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली जा चुकी है।

Hindi News / Education News / Jobs / Railway Jobs: मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, 3 लाख युवाओं की होगी भर्ती, पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो