जॉब्स

रेलवे ग्रुप ‘D’ के 62,907 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ : यहाँ देखें पदवार योग्यता

रेलवे में एक साथ 62907 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भर्ती के तहत उत्तर…

Feb 16, 2018 / 10:38 am

Deovrat Singh

Railway Group D Recruitment

Railway Group D Recruitment 2018 : उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर की ओर से 4755 पदों पर भर्ती
रेलवे में एक साथ 62907 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भर्ती के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर की ओर से ग्रुप डी के 4755 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रक्रिया रेलवे की ओर से स्थापित 16 रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से की जाएगी। ग्रुप डी के 62907 पदो का चयन रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे के लिए किया जा रहा है।
इन पदों पर भर्ती
ट्रेक मैन, गेट मैन, पाइंटसमैन, सहायक, पोर्टर, हॉस्पिटल अटेंडेट, सिगनल और दूरसंचार, विद्युत, इंजीनियरिंग, यान्त्रिक, परिचालन विभाग, वाणिज्य तथा कार्यालय में कार्यरत हेल्पर व खलासी के पदों को ग्रुप डी पद की श्रेणी में रखा जाता है। इस भर्ती में 12445 पद कोर्स कंप्लिटेड एक्ट अप्रैन्टिस के भी है। उपरोक्त पदो के आवेदन पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही प्रस्तुत किए जाएंगे।
Railway Group ‘D’ Education Qualification
अब तक रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास या आईटीआई या एनसीवीटी के समकक्ष या राष्ट्रीय शिक्षुता के रूप में हुई थी, जो रेलवे बोर्ड ने बदल दिया है।
रेलवे ग्रुप ‘डी’ पात्रता में परिवर्तन के अनुसार, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और एस एंड टी विभागों में ग्रुप डी स्टाफ की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निम्नानुसार होगी:


Helper / Electrical (Workshop) :- Electrical
Helper / Electrical / Ac :- Electrical
Helper / Electrical / General Services :- Electrical
Helper / Electrical / Power :- Electrical
Helper / Electrical / Train Lighting :- Electrical
Helper / Electrical / Trd : – Electrical
Helper / Electrical / Trs :- Electrical
Helper / Bridge :- Engineering
Helper / Civil :- Engineering
Helper / Civil (Workshop) :- Engineering
Helper / P Way :- Engineering
Helper / Track Machine :- Engineering
Helper / Works :- Engineering
Track Maintainer Grade Iv :- Engineering
Helper / Mechanical :- Mechanical
Helper / Mechanical / Carriage And Wagon :- Mechanical
Helper / Mechanical / Diesel Electrical :- Mechanical
Helper / Mechanical / Diesel Mechanical :- Mechanical
Helper Mechanical (Power) :- Mechanical
Helper / S And T :- S and T
Helper / S And T (Workshop) :- S and T
Helper / Signal :- S and T
Helper / Telecommunication :- S and T
इन सभी पदों के लिए कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही National Apprentice Certificate (NAC) Granted by NCVT

या फिर कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होने के साथ ITI Certificate in Related Trade
Helper / Medical :- Medical
Hospital Attendant :- Medical
Assistant Pointsman :- Traffic
Gateman :- Traffic
Porter / Hamal / Sweeper Cum Porter :- Traffic

शेष बचे इन पदों के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या सम्बंधित में मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से प्रमाण पत्र।

Hindi News / Education News / Jobs / रेलवे ग्रुप ‘D’ के 62,907 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ : यहाँ देखें पदवार योग्यता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.