पंजाबी यूनिवर्सिटी में रिक्त पदाें का विवरणः कुल पद – 9 पंजाबी – 2 पद मैथमेटिक्स – 2 पद इंग्लिश – 1 पद गुरुमत संगीत – 1 पद केमिस्ट्री – 1 पद
कंप्यूटर साइंस – 1 पद कॉमर्स – 1 पद
Punjabi University guest faculty के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड: यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार।
Punjabi University guest faculty के लिए आवेदन कैसे करें: पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी को अधिकतम 25 जून 2018, (03:00 अपराह्न) तक भेज सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 जून 2018, 03:00 बजे तक
Punjabi University guest faculty recruitment 2018ः पंजाबी यूनिवर्सिटी ने गेस्ट फैकल्टी के 9 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
पंजाबी विश्वविद्यालय का परिचयः पंजाबी विश्वविद्यालय, (Punjabi University) भारत के पंजाब राज्य के शहर पटियाला में स्थित एक विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना 30 अप्रैल 1962 को हुई थी। इस विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य पंजाबी भाषा के विकास और पंजाबी संस्कृति के प्रसार को प्रोत्साहित करना था। यह विश्व का दूसरा ऐसा विश्वविद्यालय है जिसका नाम किसी भाषा के नाम पर रखा गया है, पहला विश्वविद्यालय, इब्रानी (हिब्रू) विश्वविद्यालय, इस्राइलहै।
पंजाबी विश्वविद्यालय का परिसर 316 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है और बागों के शहर पटियाला से 7 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ रोड पर स्थित है। विश्वविद्यालय में 55 विभाग कार्यरत हैं। विश्वविद्यालय में मानविकी और विज्ञान के क्षेत्र में, ललित कला, कम्प्यूटर विज्ञान और व्यवसायिक प्रबंधन जैसे विषयों के अध्ययन की व्यवस्था है। यहाँ लगभग 15000 छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं।