scriptPSTET admit card 2018 जारी, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा | Punjab PSTET Admit Card 2019 released, exam on 22 December | Patrika News
जॉब्स

PSTET admit card 2018 जारी, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा

Punjab PSTET Admit Card 2019 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता टेस्ट (Punjab State Teachers Eligibility Test) (PSTET 2018) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) (TET) 22 दिसंबर (रविवार) को आयोजित होगी।

Dec 17, 2019 / 03:23 pm

जमील खान

headmaster-and-teacher-go-from-door-to-door-in-lockdown

headmaster-and-teacher-go-from-door-to-door-in-lockdown

Punjab PSTET Admit Card 2019 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता टेस्ट (Punjab State Teachers Eligibility Test) (PSTET 2018) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) (TET) 22 दिसंबर (रविवार) को आयोजित होगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें क्लास 1 से 8 को पढ़ाने के लिए शिक्षक नियुक्त किया जाएगा।

PSTET admit card 2018 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट pstet.net पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘PSTET admit card 2018’ लिंक पर क्लिक करें

-अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

PSTET 2018 : परीक्षा पैटर्न
दो पेपर होंगे – पीएसटीईट 1 (PSTET 1) उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो क्लास 1 से 5 तक को पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पीएसटीईटी 2 (PSTET 2) उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो क्लास 6 से 8 को पढ़ाना चाहते हैं। दोनों पेपरों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती के लिए, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक वर्ग के शिक्षकों के लिए एक अलग विषय परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के लिए PSTET admit card 2018 जरूर साथ लेकर जाएं। जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड नहीं लेकर जाएंगे, उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / PSTET admit card 2018 जारी, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो