जॉब्स

75 civil judge पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission) (PPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल जज सह न्यायिक मजिस्ट्रेट (civil judge cum judicial magistrate) के 75 पदों के लिए भर्ती निकाली थी।

Apr 21, 2019 / 05:52 pm

जमील खान

PPSC recruitment 2019

पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission) (PPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल जज सह न्यायिक मजिस्ट्रेट (civil judge cum judicial magistrate) के 75 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 8 मई, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार 8 मई, 2019 तक फीस अदा कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के साथ साथ इंटरव्यू से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट लेने के बाद उसे संबंधित दस्तावेज के साथ 25 मई, 2019 (शाम 5 बजे) तक ppsc , Patiala में जमा करवाना होगा।

PPSC recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की लॉ डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 37 से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 47 साल रखी गई है।

PPSC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘open advertisement’ लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

-नया पेज खुलने के बाद ‘apply’ पर क्लिक करें, इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आखिरी में ‘apply online’ पर क्लिक करें

-फॉर्म भरें, फीस का भुगतान करें

PPSC recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से फीस के रूप में 250 रुपए अदा करने होंगे

PPSC recruitment 2019 : सैलेरी
उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में प्रतिमाह 27 हजार 700 से 44 हजार 770 रुपए मिलेंगे

Hindi News / Education News / Jobs / 75 civil judge पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.