जॉब्स

Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में 2607 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) के रिक्त पदों पर भर्तियां (Punjab Police Constable Recruitment 2021)) निकाली हैं।

Sep 09, 2021 / 03:58 pm

Shaitan Prajapat

Punjab Police Recruitment 2021

Punjab Police Constable Recruitment 2021: पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) के रिक्त पदों पर भर्तियां (Punjab Police Constable Recruitment 2021)) निकाली हैं। इनके लिए आवेदन की 09 सितंबर 2021 से शुरू हो गए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in के जरिए 29 सितंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।


2607 कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए भर्ती
सीधी भर्ती के माध्यम से पंजाब पुलिस के तकनीकी और सहायता सेवा संवर्ग में कांस्टेबलों के लिए कुल 2340 और उप निरीक्षकों के लिए 267 रिक्तियां उपलब्ध हैं। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, रिक्ति विवरण चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क नीचे स्क्रॉल करके देख सकते हैं।


पंजाब पुलिस महत्वपूर्ण तिथियां:—
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 09 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि : 29 सितंबर 2021।

पंजाब पुलिस वेतन:—
कांस्टेबल : 19,900 रुपए प्रति महीना
सब इंस्पेक्टर (एसआई) : 35400 रुपए प्रति महीना

यह भी पढ़ें

UTET 2021: उत्तराखंड टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए परीक्षा पैटर्न और शैक्षणिक योग्यता



शैक्षिक योग्यता:—
कांस्टेबल : संबंधित डोमेन में स्नातक (न्यूनतम 3 वर्ष) / परास्नातक (न्यूनतम 2 वर्ष)।
सब इंस्पेक्टर (एसआई) : संबंधित डोमेन में स्नातक (न्यूनतम 3 वर्ष) / परास्नातक (न्यूनतम 2 वर्ष)।

पंजाब पुलिस आयु सीमा:—
18 से 28 वर्ष

चरण- I (टेस्ट 1 और टेस्ट 2)
टेस्ट 1 – 100 अंक
टेस्ट 2 – 100 अंक

यह भी पढ़ें

JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन सेशन 4 की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

चरण- II (शारीरिक मापन परीक्षण, शारीरिक जांच परीक्षण और दस्तावेज़ जांच)
अंतिम मेरिट सूची: चयन सूची के आधार पर मेडिकल के बाद एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इस प्रयोजन के लिए, चिकित्सा के बाद सेवा के लिए योग्य घोषित नहीं किए जाने वाले उम्मीदवारों के नाम चयन सूची से हटा दिए जाएंगे और उन रिक्तियों को खाली छोड़ दिया जाएगा और अगली भर्ती के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

UPPSC GIC Admit Card 2021: यूपीपीएससी जीआईसी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:—
उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से https://iur.ls/punjabpolicerecruitment2021 पर दो चरणों में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र भरने के बाद शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क:—
सामान्य : 1500 रुपए
एससी / एसटी / बीसी : 800 रुपए
ईडब्ल्यूएस : 800 रुपए
भूतपूर्व सैनिक : 700 रुपए

Hindi News / Education News / Jobs / Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में 2607 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.