जॉब्स

Punjab Civil Services 2018-19 exam result जारी, ऐसे करें चेक

Punjab Civil Services 2018-19 exam result

Jun 16, 2019 / 11:19 am

जमील खान

Punjab Civil Services exam 2019 result

Punjab Civil Services 2018-19 exam result : पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service
Commission) ने 14 जून को पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 (Punjab State Civil Services Combined Competitive Examination- 2018) का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। इस साल 72 पदों के लिए 22 हजार उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) में शामिल हुए थे। इन पदों के लिए इंटरव्यू 27 मई से 14 जून तक आयोजित किए गए थे। आयोग ने Civil Services exam के लिए नोटिफिकेशन मार्च, 2018 में जारी किया था।

Punjab Civil Services 2018-19 exam result : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर लॉग इन करें

-लिंक पर क्लिक करने पर पीडीएफ फाइल खुलेगी

-Ctrl + F एक साथ दबाएं

-इसके बाद अपना रोल नंबर एंटर करें

-रोल नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा

Punjab Civil Services 2018-19 exam result : टॉपर्स
-पटियाला के देवदर्शदीप सिंह ने Punjab Civil Services (PCS) examination में पहला स्थान हासिल किया है।

-मोहाली के जगनूर सिंह ग्रेवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है

-कालेका, चंडीगढ़ की परलीन कौर तीसरे स्थान पर रहीं

कुल 146 उम्मीदवार सफल हुए हैं

Hindi News / Education News / Jobs / Punjab Civil Services 2018-19 exam result जारी, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.