9 से 14 अक्टूबर को होगी परीक्षा:—
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने 9 से 14 अक्टूबर 2021 तक वार्डर फॉर मेल और मैट्रॉन के लिए PSSSB PMT और PST 2021 आयोजित करने का निर्णय लिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पंजाब वार्डर मैट्रॉन PMT पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा के रेलवे में 6891 पदों पर नौकरी, 10वीं पास वाले करें आवेदन
ऐसे करें पीएसएसएसबी एडमिट कार्ड 2021:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट PSSSB.i.e.sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
— इसके बाद वार्डर/मैट्रन (जेल) के पद के लिए शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएमटी/पीईटी) के लिए अपना प्रवेश पत्र/रोल नंबर देखने/डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
— अब यह आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
— इस नए पेज पर अपनी आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
— PSSSB एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के अपने पास रख ले।
भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी आरवीसी भर्ती, जानिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
मैट्रॉन और वार्डर पदों के लिए PSSSB एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक —
https://nltchd.info/sssbpb-wm-petpmt/frmAdmitCardpmt_pet
चयन प्रक्रिया:—
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वार्डर के 812 और मैट्रॉन के 32 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है। कट-ऑफ अंकों पर उम्मीदवारों को पीएसटी और पीएम के लिए बैच-वार और तारीख-वार बुलाया जाएगा। परीक्षा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी।