कुल पदों की संख्या : 1680 पद
सामान्य : 661 पद
ईडब्ल्यूएस : 167 पद
एससी एमजेडबी : 171 पद
एससी एमजेडबी एक्सएसएम स्व-विभागः 34 पद
एससी एमजेडबी- एसपी : 8 पद
एससी ओटी : 167 पद
एससी ओटी एक्सएसएम स्वध्विभाग: 34 पद
एससी ओटी एसपी: 9 पद
बीसी : 168 पद
एक्सएसएम : 118 पद
पीडब्ल्यूडी : 68 पद
एसपी : 34 पद
एफएफ : 17 पद
डाक विभाग में 98000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानिए उम्र सीमा और योग्यता
उम्र सीमा और योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री-डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों को कम से कम मैट्रिक या इसके समकक्ष स्तर का पंजाबी उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
हेल्थ विभाग में निकली बंपर नौकरी, आज से आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल
आवेदन शुल्क और वेतनमान
जारी अधिसूचना के अनुसार, एससी और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपए और अन्य के लिए 944 रुपए तय किए गए है। उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 6400-20200 + 3400 ग्रेड पे रुपए दिए जाएंगे।