शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी/बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त कर रखा हो या एमसीए (कम्प्यूटर साइंस)/एमबीए (सिस्टम/आईटी) की डिग्री प्राप्त कर रखा हो। साथ ही उसे संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना जरूरी है।
सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक (एईजीएम),रिक्त पद : 117 शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स अथवा डोएक-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त कर रखा हो। अथवा कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी/एमएससी/बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। अथवा एमसीए (कम्प्यूटर साइंस)/एमबीए (सिस्टम/आईटी) की डिग्री प्राप्त हो। इसके अलावा उसे संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
– बीकॉम (कम्प्यूटर एप्लीकेशंस) उत्तीर्ण होना चाहिए। अथवा
– बीकॉम के साथ निएलिट (डोएक)-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। अथवा
– एमबीए (फाइनेंस) के साथ पीजीडीसीए उत्तीर्ण किया हो। अथवा
– एमबीए (फाइनेंस) के साथ निएलिट (डोएक)-ए लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
– इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
– मध्यप्रदेश के अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष और महिलाओं के लिए अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
– अन्य राज्यों के सभी वर्गों के आवेदकों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
– अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: उपरोक्त सभी पदों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम आॅब्जेक्टिव टाइप होगी। परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था है। परीक्षा शुल्क: अनारक्षित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए लिया जाएगा जबकि मध्य प्रदेश के एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए यह राशि 250 रुपए है।