bell-icon-header
जॉब्स

Private Jobs: नौकरी छोड़ने वक्त नहीं झेलना चाहते हैं बॉस की नाराजगी, इन 3 बातों का रखें खास ख्याल 

Private Jobs: अपने बॉस को यह बताना कि अब आप नौकरी छोड़ रहे हैं, कोई आसान काम नहीं होता है। आइए, जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप बॉस की प्रतिक्रिया के लिए खुद को तैयार कर सकें। 

नई दिल्लीJun 14, 2024 / 04:08 pm

Shambhavi Shivani

Private Jobs: अपने बॉस को यह बताना कि अब आप नौकरी छोड़ रहे हैं, कोई आसान काम नहीं होता है। यह एक तनावपूर्ण वार्ता भी हो सकती है। यह जानना काफी मुश्किल होता है कि आपके बॉस उस वक्त किस तरह की प्रतिक्रिया देने वाले हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि उनके रिएक्शन को सहजता से लेने के लिए आप पूरी तैयारी के साथ बैठें। आइए, जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप बॉस की प्रतिक्रिया के लिए खुद को तैयार कर सकें। 

गुस्सा होना लाजिमी है, धैर्य बनाए रखें (Private Jobs)

अगर बॉस आपसे नाराज होने लगे तो तो गुस्सा आना स्वाभाविक है, लेकिन यह बहुत कम समय के लिए होता है। आप धैर्य रखें और देखेंगे कि बॉस बहुत जल्दी शांत हो जाएंगे और उन्हें इस बदलाव को स्वीकार करने का मौका दें। 
यह भी पढ़ें
 

SC के फैसले के बाद NEET रिजल्ट में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, जानिए फायदे और नुकसान

अपने फैसले से पीछे न हटें 

यदि आपके बॉस अचानक आपके भावी बॉस की आलोचना करने लगे तो ऐसे में आप उनसे बहस न करें। बल्कि बॉस के समक्ष अपने निर्णय को दोहराएं और उनसे कहें कि आप उनकी चिंता को समझ सकते हैं, लेकिन फिर भी आपने यह तय कर लिया है कि आपके लिए फिलहाल ये ही सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है और आप अपने निर्णय से संतुष्ट हैं।

अपनी शर्तें रखें (Private Jobs)

अगर आपके बॉस ने काउंटर ऑफर दिया तो जो आपके करियर ग्रोथ के लिए अच्छा है तो आप कंपनी में रुक भी सकते हैं। आप अपने निर्णय पर दोबारा विचार कर सकते हैं। यदि आपको बॉस का ऑफर पसंद नहीं आता या आप किसी कारणवश अपना फैसला बदलना नहीं चाहते तो बॉस से कहें कि आप उनके ऑफर की कद्र करते हैं, लेकिन आगे बढ़ने का विचार कर चुके हैं। हालांकि, आप अगर रुकना चाहते हैं तो बॉस के सामने अपनी शर्तें रख सकते हैं। 

Hindi News / Education News / Jobs / Private Jobs: नौकरी छोड़ने वक्त नहीं झेलना चाहते हैं बॉस की नाराजगी, इन 3 बातों का रखें खास ख्याल 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.