‘आत्मनिर्भर भारत’ से देश में बन रहे हैं रोज़गार के नए अवसर
पीएम मोदी ने रोज़गार मेला के कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Aatmanirbhar Bharat) अभियान के तहत देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के कई अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। देश की खिलौना इंडस्ट्री में काफी विकास आया है, जिससे कई पीढ़ियों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे।
पीएम मोदी ने युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने पर दी बधाई
पीएम मोदी ने आज रोज़गार मेला के तहत 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने के अवसर पर बधाई दी। सभी 71,000 लोगों को केंद्र सरकार के कई विभागों में सरकारी नौकरी दी जाएंगी। पीएम मोदी ने बताया कि जिन राज्यों में एनडीए-बीजेपी की सरकार है, उन राज्यों में तेज़ी से सरकारी नौकरियाँ दी जा रही हैं। मध्यप्रदेश में कल के दिन में ही 22,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
नए ज़माने की तकनीकों से जुड़ रहे हैं नए भारत के युवा
पीएम मोदी ने आगे बताया कि नए भारत के युवा नए ज़माने की तकनीकों से जुड़ रहे हैं। आज देश के युवा ड्रोन निर्माण और ड्रोन पायलट बनने में तेज़ी से शामिल हो रहे हैं। बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में पूंजी निवेश करने से देश में रोजगार को बढ़ावा मिलता है और युवाओं के लिए नए अवसर उत्पन्न होते हैं।
तेज़ी से हो रहा है विकास
पीएम मोदी ने बताया कि देश में तेज़ी से विकास हो रहा है। देश में बंदरगाह क्षेत्र विकसित हो रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी रोज़गार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। हर बुनियादी ढांचा परियोजना से रोज़गार के अवसर पैदा हो रहे हैं। कृषि क्षेत्र में कृषि यंत्रीकरण बढ़ा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़े हैं।
हवाई अड्डों से भी उत्पन्न हो रहे हैं रोज़गार के नए अवसर
पीएम मोदी ने बताया कि 2014 तक भारत में 74 हवाई अड्डे थे, पर अब 148 हवाई अड्डे हैं। हवाई अड्डों के बढ़ने से भी देश में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हुए हैं।