ये है योजना
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद इन 127 प्रकार के कार्यों में निहित श्रमिकों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष की रखी गई है। आयु वर्ग के हिसाब से प्रति माह 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मासिक अंशदान श्रमिक के खाते से कट जायेंगे और इतना ही पैसा सरकार देगी, जिसके बाद 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर इन श्रमिकों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
फायदा उठाने के लिए होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM Yojana) का लाभ उठाने के लिए श्रम मंत्रालय ने कुछ डॉक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य किया है। इस योजना का लाभ उन्ही को मिलेगा जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से अधिक न हो। साथ ही लाभार्थी के पास आधार नंबर तथा बैंक में बचत खाता भी होना चाहिए ताकि पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सके। इन तीनों के बिना इस योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकेगा।