scriptPNB Recruitment 2022: बिना परीक्षा पंजाब नेशनल बैंक में भ र्ती, 12वीं पास करें आवेदन | PNB Recruitment 2022 for 21 peon post Apply Now | Patrika News
जॉब्स

PNB Recruitment 2022: बिना परीक्षा पंजाब नेशनल बैंक में भ र्ती, 12वीं पास करें आवेदन

PNB Recruitment 2022 : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 12वीं पास युवाओं के लिए पीयून (चपरासी) के 21 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सीतामढ़ी में चपरासी के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Mar 11, 2022 / 04:07 pm

Shaitan Prajapat

PNB Recruitment 2022

PNB Recruitment 2022

PNB Peon Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए पीयून (चपरासी) के 21 खाली पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां बिहार में चंपारण (मोतीहारी) मंडल में स्थित पीएनबी की विभिन्न शाखाओं के लिए की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in से या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पीएनबी आवेदन पत्र 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें फॉर्म भरना होगा और पीएनबी चपरासी आवेदन या अंतिम तिथि से पहले भेजना होगा।

 

21 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सीतामढ़ी में चपरासी के कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवर चपरासी के पद के लिए 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें – Indian Navy Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए नौसेना में 1500 से ज्यादा नौकरियां, ऐसे करे आवेदन

पीएनबी 2022 रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या : 21 पद
पुरबा बर्धमान के लिए : 8 पद
बीरभूम के लिए : 7 पद
पूर्वी चंपारण के लिए : 5 पद
पश्चिम चंपारण के लिए : 2 पद
गोपालगंज के लिए : 3 पद
सीवान के लिए : 10 पद
सीतामणि के लिए : 1 पद

योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा पढ़ने / लिखने के ज्ञान के साथ 12वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए। ध्यान रहे स्नातक उम्मीदवार चपरासी के पद के लिए पात्र नहीं हैं।

वेतनमान
जारी अधिसूचना के अनुसार चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 14500 से 28145 रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Army Recruitment 2022 : सेना में पुरुष और महिलाओं के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकत 24 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। हालांकि एससी, एसटी उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

 

आवश्यक दस्तावेज
एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लगाएं।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को 21 मार्च 2021 शाम 5 तक इस पते पर पहुंच जाने चाहिए। मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, उज्ज्वल कॉम्पलेक्स, त्रितील तल, चांदमारी, मोतीहारी, पूर्वी चंपारण – 845401। एनवलप स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजना होगा।

Hindi News/ Education News / Jobs / PNB Recruitment 2022: बिना परीक्षा पंजाब नेशनल बैंक में भ र्ती, 12वीं पास करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो