पीजीआईएमईआर (
PGIMER ) की ओर से जारी शॉर्ट नोटिस के मुताबिक डाटा एंट्री ऑपरेटर ( DEO ) पद के लिए टाइपिंग टेस्ट का आयोजन चार और पांच मई 2021 को होगा। योग्य उम्मीदवार शेड्यूल के मुताबिक टाइपिंग टेस्ट के लिए निर्धारित समय और स्थान पर शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, आवेदक सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग और स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रोजेक्ट के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए टाइपिंग टेस्ट राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं।
शेड्यूल कैसे करें डाउनलोड पीजीआईएमईआर की ओर से जारी शेड्यूल में शामिल शॉटलिस्टेड उम्मीदवार सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट @ pgimer.edu.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध पीजीआईएमईआर फोर्थ आगामी परीक्षा सेक्शन में जाएं। होमपेज पर उपलब्ध सामुदायिक चिकित्सा विभाग और स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रोजेक्ट के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए योग्य और गैर योग्य उम्मीदवारों की सूची पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद वांछित
टाइपिंग टेस्ट शेड्यूल का पीडीएफ स्क्रीन पर उभरकर आ जाएगा। योग्य उम्मीदवार पीडीएफ को डाउनलोड कर लें। साथ ही इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
Web Title: PGIMER Typing Test Schedule 2021 Released