परीक्षा में कुल 200 अंक थे और इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की गई है। डिपार्टमेंटल कॉन्ट्रैंक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को 15 फीसदी अतिरिक्त की छूट दी गई है। ऑफिशल कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग में पुरुषों का कट ऑफ 124.88 और महिलाओं का 93.47 है। वहीं एससी वर्ग में पुरुषों का कट ऑफ 90.36 और महिलाओं का 69.23 है। इसी तरह एसटी वर्ग में पुरुषों की कट ऑफ 100.86 और महिलाओं की 69.21 है । यह भर्तियां राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी सेवा के तौर पर पशुधन सहायक के रूप में की जा रही हैं। कुल 2,077 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
बोर्ड द्वारा विशेष नोट जारी कर बताया गया कि राज्य सरकार की अधिसूचना 23 जनवरी 19 के अनुसार निःशक्तजनों के लिए तीन प्रतिशत के स्थान पर चार प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान के मुताबिक पदों की सूचना पशुपालन विभाग से बोर्ड को प्राप्त नहीं हुई है। सूचना प्राप्त होने पर पृथक से अंतिम चयन कर पदस्थापन हेतु विभाग को अभिस्तावना भेजी जाएगी।