पारादीप पोर्ट ट्रस्ट में रिक्त पदाें का विवरण: • स्टाफ नर्स- 1 पद • लैब टेक्निशियन- 1 पद पारादीप पोर्ट ट्रस्ट में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
• स्टाफ नर्स – आईएनसी द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान से से नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा + 3 साल का अनुभव / मान्यता प्राप्त नर्सिंग इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग से बीएससी नर्सिंग सरकार / एसपीएसयू / कॉरपोरेट प्रतिष्ठित सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पताल में 1 वर्ष का अनुभव।
• लैब टेक्निशियन- सरकारी / सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से लैब टेक्निशियन कोर्स में डिप्लोमा, कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव या सरकारी / सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से लैब टेक्निशियन में डिग्री कोर्स. मान्यता प्राप्त संस्थान / अर्द्ध सरकारी। / प्रतिष्ठित अस्पताल में 1 साल का अनुभव।
आयु सीमा: 32 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों को आयु में छूट) पारादीप पोर्ट ट्रस्ट में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (20 सितंबर 2018) तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, पारादीप पोर्ट ट्रस्ट, जिला- जगतसिंहपुर, ओडिशा -754142 को आवेदन जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि: • आवेदन सबमिशन की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (20 सितंबर 2018) तक paradip port trust recruitment 2018: पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ने स्टाफ नर्स और लैब टेक्निशियन के दाे रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
पारादीप बंदरगाह का परिचयः पारादीप बंदरगाह (Paradip Port) को उड़ीसा राज्य का सबसे पहला बंदरगाह माना जाता है। यह बंदरगाह उड़ीसा के जगतसिंहपुर ज़िले में स्थित है। यह भारत के पूर्वी समुद्री किनारे पर स्थित सबसे बड़े समुद्र तटों में से एक है। पारादीप बंदरगाह ‘पारादीप पोर्ट ट्रस्ट’ द्वारा संचालित किया जाता है। यह बंदरगाह एक कृत्रिम हार्बर पर बनाया गया है। पारादीप गहरे पानी वाला बंदरगाह है, जो बंगाल की खाड़ी तथा महानदी के संगम पर स्थित है। इसका पोताश्रय 15 मीटर गहरा है।