जॉब्स

सरकारी नाैकरीः लेखा सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक के पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने लेखा सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक के रिक्त 38 पदों के लिए आवेदन

Dec 16, 2017 / 03:03 pm

युवराज सिंह

राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने लेखा सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक के रिक्त 38 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर 2017 तक डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं। यह भर्तियां राज्य के नागौर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के लिए की जानी हैं। नियुक्तियां अस्थाई हैं। इनमें से कुछ पद महिलाओं के लिए खासतौर पर आरक्षित हैं।
राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में रिक्त पदों का विवरणः

लेखा सहायकः 28 पद
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीकॉम/सीए इंटर (आईपीसी)/आईसीडब्ल्यूए (इंटर)/कंपनी सेक्रेटरी (इंटर) की योग्यता होनी चाहिए।
वेतनः 8,000 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 21 से 35 साल
चयन प्रक्रियाः आवेदन का चयन बीकॉम/सीए इंटर (आईपीसी)/आईसीडब्ल्यूए (इंटर)/कंपनी सेक्रेटरी (इंटर) की योग्यता में हासिल अंकों, पूर्व में कार्यरत कर्मियों को मिलने वाले अनुग्रह अंक (ग्रेस मार्क्स) एवं कंप्यूटर योग्यता के अनुग्रह अंकों के योग के आधार पर किया जाएगा।

बीकॉम/सीए इंटर (आईपीसी)/आईसीडब्ल्यूए (इंटर)/कंपनी सेक्रेटरी (इंटर) की योग्यता में हासिल अंकों को 90 फीसदी वरीयता दी जाएगी।


किसी राजकीय विभाग/स्थानीय निकाय में लेखा कार्य/कंप्यूटर कार्य में एक साल के पूर्ण अनुभव पर दो अंक, दो साल पूर्ण सेवा पर चार अंक, तीन साल पूर्ण सेवा पर छह अंक एवं चार या उससे अधिक साल की पूर्ण सेवा पर अधिकतम आठ अंक दिए जाएंगे।

कंप्यूटर में मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण हासिल करने वालों को दो अंक दिए जाएंगे।

कनिष्ठ तकनीकी सहायकः 10 पद
उम्र सीमाः 21 से 35 साल
शैक्षणिक योग्यताः सिविल इंजनीयरिंग में डिग्री या डिप्लोमा तथा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की योग्यता होनी चाहिए।
वेतनः 13 हजार रुपये प्रति माह मिलेगा। इसमें 3,000 रुपये ग्राणीण भत्ता एवं 2,000 रुपये यात्रा भत्ता भी शामिल है
चयन प्रक्रियाः

– आवेदन का चयन सिविल इंजनीयरिंग में डिग्री या डिप्लोमा तथा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की योग्यता में हासिल अंकों, पूर्व में कार्यरत कर्मियों को मिलने वाले अनुग्रह अंक (ग्रेस मार्क्स) एवं कंप्यूटर योग्यता के अनुग्रह अंकों के योग के आधार पर किया जाएगा।
– सिविल इंजनीयरिंग में डिग्री या डिप्लोमा तथा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की योग्यता में हासिल अंकों को 90 फीसदी वरीयता दी जाएगी।

– किसी राजकीय विभाग/स्थानीय निकाय में इंजीनियरिंग कार्य के अनुभव पर एक साल के पूर्ण सेवा पर दो अंक, दो साल पूर्ण सेवा पर चार अंक, तीन साल पूर्ण सेवा पर छह अंक एवं चार या उससे अधिक साल की पूर्ण सेवा पर अधिकतम आठ अंक दिए जाएंगे।
– कंप्यूटर में मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण हासिल करने वालों को दो अंक दिए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रियाः

आवेदन पत्र निर्धारित फॉर्मेट में भरकर रजिस्टर्ड डाक या खुद कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
आवेदन पत्र के साथ फोटो सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी लगानी है।
मैट्रिक का अंक पत्र/सर्टिफिकेट।
ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग/डिप्लोमा का अंक पत्र और सर्टिफिकेट।
जाति एवं अनुभव प्रमाणपत्र।
मूल निवास प्रमाण पत्र।
उम्र सीमा में छूटः
– राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रिमीलेयर) पुरुष उम्मीदवार तथा सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार को उम्र सीमा में पांच साल की छूट।
– राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रिमीलेयर) की महिला उम्मीदवार को उम्र सीमा में 10 साल की छूट।
अनुबंध पत्रः चयनित उम्मीदवारों को 500 रुपये का नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर अनुबंध (ककॉन्ट्रैक्ट) देना होगा। इसमें अनुबंध अवधि, वेतन और अन्य सेवा शर्तों का उल्लेख होगा।

आवेदन भेजने का पताः
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, नागौर।
राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने लेखा सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक के रिक्त 38 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नाैकरीः लेखा सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक के पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.