scriptOUAT recruitment 2021: ऑफिस और लैब सहायक सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़े पूरी डिटेल्स | OUAT recruitment 2021 apply till 7 th May | Patrika News
जॉब्स

OUAT recruitment 2021: ऑफिस और लैब सहायक सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़े पूरी डिटेल्स

 
OUAT recruitment 2021: उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अलग-अलग विभागों में खाली 42 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई है।

Apr 23, 2021 / 03:24 pm

Dhirendra

odisha job
OUAT recruitment 2021: उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ( Orissa University of Agriculture and Technology ) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ओडीशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने कार्यालय सहायक, लैब सहायक, टेक्निशियन और अन्य के लिए रिक्त 42 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य आवेदक 17 मई 2021 तक या उससे पहले तय अधिसूचना के मुताबिक तय प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Indian Navy Recruitment 2021: 12वीं पास युवाओं के लिए इंडियन नेवी में 2500 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

ध्यान रहे कि ओयूएटी भुवनेश्वर ( OUAT Bhubaneswar ) के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं। चयनित उम्मीदवारों को ओयूएटी के अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाएगा। ओयूएटी की आधिकारिक वेबसाइट http://ouat.nic.in/career_at_OUAT पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि :

ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021

कार्यालय सहायक 25 पद

टेक सहायक 01 पोस्ट

ओवरसियर 02 पद

वीएडब्लू 02 पद

ग्रुप डी सहायक स्टाफ – 12
यह भी पढ़ें

NHM Chhattisgarh Recruitment 2021: एंटोमोलॉजिस्ट और एपिडेमियोलॉजिस्ट सहित अन्य पदों निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

कार्यालय सहायक पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार सेक्शन ऑफिसर, वरिष्ठ सहायक, लेखाकार और टाइपिस्ट आदि क्षेत्र में काम का अनुभव जरूरी। अन्य ग्रुप डी स्टाफ के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव अनिवार्य। ओयूएटी भर्ती 2021 से योग्यता, अनुभव, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें व अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट http://ouat.nic.in/career_at_OUAT पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

HPSC Exam 2021 Date Postponed: सहायक प्रोफेसर और साइंटिस्ट अन्य पदों पर परीक्षा स्थगित, पढ़ें पूरी डिटेल्स

कैसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 मई 2021 तक या उससे पहले ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ( Orissa University of Agriculture and Technology ) की ओर से जारी भर्ती के लिए आवेदन तय प्रारूप में जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में या डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / OUAT recruitment 2021: ऑफिस और लैब सहायक सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़े पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो