ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) में रिक्त पदों का विवरणः क्लिनिकल फिजियोलॉजिस्ट – 14 पद वेतनमान : 9300 – 34800 रूपए प्रतिमाह। ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता :
भारत की किसी भी पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से चिकित्सा और सामाजिक मनोविज्ञान या नैदानिक मनोविज्ञान में एमए / एमएससी मनोवैज्ञानिक + एम फिल।
आयु सीमा (01 जनवरी 2018 को):
– न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष।
आयु सीमा (01 जनवरी 2018 को):
– न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष।
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
आवेदकों का चयन वाहक आकलन परीक्षण और विवा वोस टेस्ट के अाधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क : 200 रुपये। दिव्यांगों और ओडिशा के एससी/ एसटी आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदकों का चयन वाहक आकलन परीक्षण और विवा वोस टेस्ट के अाधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क : 200 रुपये। दिव्यांगों और ओडिशा के एससी/ एसटी आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) में आवेदन प्रक्रिया:
– इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए वेबसाइट http://opsconline.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैंं। महत्वपूर्ण तिथिः अाॅनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः 24 सितम्बर 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 23अक्टूबर 2018
आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथिः 29 अक्टूबर 2018
OPSC Clinical Psychologist Recruitment 2018: opsc recruitment 2018 , ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) में क्लिनिकल फिजियोलॉजिस्ट के 14 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
ओडिशा लोकसेवा आयोग के प्रमुख कार्य निम्न है :
राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना। – राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना। – राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।
राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना। – राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना। – राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।
– शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना।