scriptONGC ने 108 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स | ONGC Recruitment 2025 for 108 post apply on ongcindia.com | Patrika News
जॉब्स

ONGC ने 108 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

ONGC Recruitment 2025: ONGC ने 100 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती एईई और जियोफिजिसिस्ट के पदों पर निकाली गई है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 03:37 pm

Shambhavi Shivani

ONGC Recruitment 2025
ONGC Recruitment 2025: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में काम करने का सुनहरा मौका है। ONGC ने 100 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती एईई और जियोफिजिसिस्ट के पदों पर निकाली गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन (ONGC Recruitment 2025 Last Date) 

ओएनजीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी 2025 है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2025 को किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

हर UPSC Interview में पूछे जाते हैं ये सवाल, फिर भी नहीं पता होता है जवाब 

पदों का विवरण (ONGC Vacancy Details) 

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के जरिए कुल 108 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां देखें पोस्ट डिटेल्स- 

भूविज्ञानी (जियोलॉजिस्ट)- 5 पद

जियोफिजिसिस्ट (भूतल)- 3 पद
जियोफिजिसिस्ट (वेल्स)- 2 पद

एईई (प्रोडक्शन) मैकेनिकल- 11 पद

एईई (प्रोडक्शन) पेट्रोलियम- 19 पद

एईई (प्रोडक्शन) केमिकल- 23 पद

एईई (ड्रिलिंग) मैकेनिकल- 23 पद

एईई (ड्रिलिंग) पेट्रोलियम- 6 पद
एईई (मैकेनिकल)- 6 पद

एईई (इलेक्ट्रिकल)- 10 पद

यहां देखें शैक्षणिक योग्यता (ONGC Recruitment 2025 Educational Qualification)

ONGC द्वारा निकाली गई जियोलॉजिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास जियोलॉजी में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या फिर पेट्रोलियम जियोसाइंस में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ MSc या MTech की डिग्री होनी चाहिए। वहीं एईई पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 
यह भी पढ़ें

IAS अधिकारी नेहा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, साल 2023 में क्रैक की थी परीक्षा

उम्र सीमा (Age Limit For ONGC Recruitment 2025) 

ONGC के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 26 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें

Bihar DElEd Admission 2025: बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन आज से शुरू, इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन शुल्क (ONGC Recruitment 2025 Application Fee)

सामान्य वर्ग/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के भुगतान की छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। 
यह भी पढ़ें

इस दिन जारी हो सकते हैं SSC CGL Tier 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, देखें यहां

चयन प्रक्रिया (ONGC Recruitment 2025 Selection Process)

ओएनजीसी के इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) शामिल है। इसमें चार सेक्शन शामिल हैं, सामान्य जागरूकता, संबंधित विषय, अंग्रेजी भाषा और कुल 2 घंटे की अवधि के लिए एक एप्टीट्यूड टेस्ट। इंटरव्यू के आगे की प्रक्रिया के लिए कैंडिडेडट्स का सेलेक्शन 1:5 के अनुपात पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट का चयन ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा। 

सैलरी (ONGC Salary) 

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जियोफिजिसिस्ट और एईई के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार तक सैलरी दी जाएगी। साथ ही चुने गए कैंडिडेट्स को अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / ONGC ने 108 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो