ongc recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 4104 (संभावित)
सेक्टरवार रिक्तियां
-उत्तर सेक्टर (Northern Sector) : 62
-मुंबई सेक्टर : 745
-पश्चिम सेक्टर (Western Sector) : 1588
-पूर्व सेक्टर (Eastern Sector) : 769
-दक्षिण सेक्टर (Southern Sector) : 306
-मध्य सेक्टर (Central Sector) : 197
ONGC Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
लेखापाल (Accountant) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कॉमर्स में डिग्री
सहायक-मानव संसाधन (Assistant-Human Resource) : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान की बीए या बीबीए की डिग्री होनी चाहिए।
प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant) : पीसीएम या पीसीबी के साथ बीएससी, Lab. Asst (Chemical Plant) trade में आईटीआई
अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता जानने के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
नोट : इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों ने न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक हासिल किए हों, जबकि स्ष्ट/स्ञ्ज/क्कङ्खष्ठ उम्मीदवारों से न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक मांगे गए हैं।
ONGC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मांगी गई शैक्षिक योग्यता में आए अंक और उसके बाद तय की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। अगर मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के समान अंक हुए तो जिस उम्मीदवार की उम्र ज्यादा होगी, उसका चयन किया जाएगा।
ONGC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट www.ongcapprentices.co.in, www.ongcindia.com पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘apprentices login’ लिंक पर क्लिक करें
-जन्म तिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर, श्रेणी और अन्य जानकारी भरकर नए यूजर के रूप में रजिस्टर करें
-अपने ई-मेल को आईडी और पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-आवेदन फॉर्म को पूरा करें
-पसंदीदा कार्य केंद्र, टे्रड और शैक्षिक योग्यता का चयन करें
-जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
-सबमिट पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन के वक्त दस्तावेज/डाटा की जरूरत और चयन होने पर जमा करवाना होगा
-वैध ई-मेल आईडी
-मोबाइल नंबर
-Govt. Apprenticeship रजिस्ट्रेशन नंबर
-शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट (ITI/Diploma/Degree)
-SSLC/SSC/Matric Mark Sheet
-दसवीं सर्टिफिकेट/जन्म प्रमाणपत्र
-HSC Mark Sheet(अगर लागू हो तो)
-समुदाय प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)
-पैन कार्ड (अनिवार्य नहीं)
-आधार कार्ड (असम के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य नहीं)
-दिव्यांग सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
जरूरी तारीखें
-अप्लाई करने की अंतिम तारीख : 28 मार्च
-परिणाम जारी करने की तारीख : 1 अपे्रल (संभावित)
-दस्तावेज सत्यापन : 8 से 12 अप्रेल