scriptONGC Mehsana Apprentices, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), मेहसाना में ट्रेड अपरेंटिस के 450 पदों पर भर्ती | ONGC Mehsana Apprentices recruitment 2017 for 450 posts apply soon | Patrika News
जॉब्स

ONGC Mehsana Apprentices, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), मेहसाना में ट्रेड अपरेंटिस के 450 पदों पर भर्ती

ONGC Mehsana Apprentices, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), मेहसाना, गुजरात ने ट्रेड अपरेंटिस के 450 पदों पर भर्ती

Oct 18, 2017 / 05:10 pm

युवराज सिंह

ongc gujrat
ONGC Mehsana Apprentices, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), मेहसाना, गुजरात ने ट्रेड अपरेंटिस के 450 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 03 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ONGC, मेहसाना, गुजरात में पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या- 450 पद
अकाउंटेंट – 09 पद
केबिन / रूम अटेंडेंट – 04 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 03 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 14 पद
इलेक्ट्रीशियन – 98 पद
इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक – 02 पद
फ़िटर – 116 पद
सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस – 12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 16 पद
लैब असिस्टेंट (रासायनिक संयंत्र) – 07 पद
मशीनिस्ट / टर्नर – 09 पद
मैकेनिक (मोटर वाहन) – 12 पद
मैकेनिक डीजल – 65 पद
सचिवीय असिस्टेंट – 45 पद
स्टोर कीपर – 04 पद
सर्वेयर – 02 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 32 पद

अपरेंटिस के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार ने 10 वीं कक्षा /10 + 2 कक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में ट्रेड प्रमाण पत्र होना चाहिए. अकाउंटेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास बी.कॉम की डिग्री हो और लैब असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार के आपस बीएससी की डिग्री हो।
अपरेंटिस के पदों के लिए आयु सीमा:
18 से 24 वर्ष. सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है।

अपरेंटिस के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड के लिए निर्धारित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चुना जाएगा।
ONGC, मेहसाना, गुजरात में अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फॉर्म, “”आई / सी एचआर-ईआर, ONGC, मेहसाना संपत्ति, केडीएम भवन पलवासन, मेहसाना -384003” के पते पर 03 नवंबर 2017 को शाम 5.00 बजे तक भेज सकते हैं।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या:ONGC/SKILLDVLPMNT/1/2018/ Mehsana


महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 03 नवंबर 2017

ONGC Mehsana Apprentices Notification:

ONGC Mehsana Apprentices, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), मेहसाना, गुजरात में ट्रेड अपरेंटिस के 450 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / ONGC Mehsana Apprentices, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), मेहसाना में ट्रेड अपरेंटिस के 450 पदों पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो