पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद- 224 पद
अकाउंटेंट- 06 पद
केबिन/रूम अटेंडेंट- 01 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 18 पद
इलेक्ट्रीशियन- 30 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक- 06 पद
फिटर- 28 पद
हाउस कीपर (कॉर्पोरेट)- 04 पद
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस- 04 पद
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक- 11 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)- 15 पद
मेकेनिक (मोटर व्हीकल)- 08 पद
मेकेनिक डीजल- 26 पद
सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 40 पद
स्टोर कीपर- 05 पद
सर्वेयर- 07 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक)- 15 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- अकाउंटेंट के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को (कॉमर्स एवं मैथमेटिक्स) 12वीं पास होना आश्यक है। अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा:18 से 24 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संबंधित ट्रेड में आयोजित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 03 नवंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन संख्या- ONGC/SKILLDVLPMNT/1/2018/ Jorhat
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 03 नवंबर 2017 ONGC Jorhat recruitment 2017: ऑइल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC), जोरहट, असम ने सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट एवं अन्य के 224 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक करें।