scriptONGC Chennai Apprentices Recruitment 2017, ओएनजीसी चेन्नर्इ में ट्रेड अपरेंटिस के 105 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | ONGC Chennai Apprentices Trainee recruitment 2017 for 105 | Patrika News
जॉब्स

ONGC Chennai Apprentices Recruitment 2017, ओएनजीसी चेन्नर्इ में ट्रेड अपरेंटिस के 105 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ONGC Chennai Apprentices Recruitment 2017, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), चेन्नर्इ ने ट्रेड अपरेंटिस के 108 पदों पर भर्ती

Oct 20, 2017 / 03:10 pm

युवराज सिंह

ongc chennai
ONGC Chennai Apprentices Recruitment 2017, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), चेन्नर्इ ने ट्रेड अपरेंटिस के 105 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 03 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। इसे फॉर्च्यून ग्लोबल 500 द्वारा 335 वें स्थान पर रखा गया है। यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था। इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74.14% है।
ओएनजीसी कच्चे तेल के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों में संलिप्त है। इसकी हाइड्रोकार्बन के अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों भारत के 26 तलछटी बेसिनों में चल रही हैं। यह भारत के कच्चे तेल की कुल आवश्यकता का लगभग 30% उत्पादन करती है। इसके स्वामित्व मे एक 11000 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन है जिसका परिचालन यह स्वंय करती है। मार्च 2007 तक यह मार्केट कैप के संदर्भ में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी थी।

ONGC, चेन्नर्इ में पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या- 105 पद
अकाउंटेंट -08 पद
केबिन / रूम अटेंडेंट- 15 पद
डाटा एंट्री आॅपरेटर- 05 पद
लायब्रेरी असिस्टेंट -03 पद
इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक -03 पद
सेकेट्रीयल असिस्टेंट -60 पद
हाउस कीपर (कॉर्पोरेट) -06 पद
स्टोर कीपर – 05 पद


अपरेंटिस के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार ने 10 वीं कक्षा /10 + 2 कक्षा पास की हो और संबंधित ट्रेड में ट्रेड प्रमाण पत्र होना चाहिए. अकाउंटेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास बी.कॉम की डिग्री हो और लैब असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी की डिग्री हो।

अपरेंटिस के पदों के लिए आयु सीमा:

18 से 24 वर्ष, सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है।

ONGC, चेन्नर्इ में अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फॉर्म, ” ONGC Cauvery Basin,I/C HR-ER,Thalamuthu Natarajan building, CMDA towers
No.1, Gandhi Irwin Road, Egmore, Chennai-600008 के पते पर भेजे।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या:ONGC/SKILLDVLPMNT/1/2018/Chennai


महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 03 नवंबर 2017

ONGC Chennai Apprentices Recruitment Notification 2017:

ONGC Chennai Apprentices Recruitment 2017, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC), चेन्नर्इ ने ट्रेड अपरेंटिस के 108 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / ONGC Chennai Apprentices Recruitment 2017, ओएनजीसी चेन्नर्इ में ट्रेड अपरेंटिस के 105 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.