Click Here For Official Notification
पात्रताओडिशा डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं (सेकेंड्री) कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। साथ ही, उम्मीदवारों के पास 10वीं स्तर पर मैथमेटिक्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषय होना चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए 10वीं की परीक्षा एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अन्य की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर 2020 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन इच्छुक उम्मीदवारों को जीडीएस आवेदन पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान करना होगा। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, और फिर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और अंत में पदों की अपनी वरीयता भरनी होगी। आवेदन भरे जाने के बाद प्रिंट जरूर लेवें।