सिविल कांस्टेबल (महिला/पुरूष) – 1722 पद
odisha police state selection board Civil Constables पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक याेग्यताः
– मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
– उम्मीदवार को उडिया भाषा बोलना, लिखना,पढना आना चाहिए। योग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण् लिंक पर क्लिक करें।
odisha police state selection board Civil Constables के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://opssb.nic.in/ से अावेदन पत्र डाउनलोड कर वांछित दस्तावेजों के साथ जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेजे। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क: 150 रूपए महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन प्रारम्भः 02 जुलार्इ 2018
आवेदन की अंतिम तिथिः 26 जुलाई 2018, शाम 5.00 बजे तक
शारीरिक दक्षता परीक्षाः 06 जुलाई 2018, सुबह 7.00 बजे से odisha police state selection board Civil Constables recruitment 2018