scriptसिविल कांस्टेबल के 1722 पदाें पर निकली भर्ती, महिलाएं भी करें आवेदन | odisha police state selection board Civil Constables recruitment | Patrika News
जॉब्स

सिविल कांस्टेबल के 1722 पदाें पर निकली भर्ती, महिलाएं भी करें आवेदन

odisha police state selection board, ओडिशा पुलिस स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ( opssb ) ने सिविल कांस्टेबल के 1722 रिक्त पदाें पर भर्ती

Jul 03, 2018 / 05:41 pm

युवराज सिंह

odisha police state selection board

सिविल कांस्टेबल के 1722 पदाें पर निकली भर्ती, महिलाएं भी करें आवेदन

odisha police state selection board Civil Constables recruitment 2018, ओडिशा पुलिस स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ( opssb ) ने सिविल कांस्टेबल के 1722 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 26 जुलाई 2018, शाम 7.00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
odisha police state selection board ( opssb ) की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के 35 जिलाें में Civil Constables (Male/Female) के कुल 1722 पदाें पर भर्ती की जाएगी। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ओडिशा पुलिस स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (opssb) में रिक्त पदाें का विवरणः
सिविल कांस्टेबल (महिला/पुरूष) – 1722 पद


odisha police state selection board Civil Constables पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक याेग्यताः
– मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
– उम्मीदवार को उडिया भाषा बोलना, लिखना,पढना आना चाहिए। योग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण् लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा: 18 से 23 साल (अारक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसा छूट दी जाएगी)

ओडिशा पुलिस स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (opssb) में सिविल कांस्टेबल के 1722 पदाें के लिए चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, ड्रार्इविंग परीक्षण आैर एकेडमिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।


odisha police state selection board Civil Constables के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://opssb.nic.in/ से अावेदन पत्र डाउनलोड कर वांछित दस्तावेजों के साथ जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेजे। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन शुल्क: 150 रूपए

महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन प्रारम्भः 02 जुलार्इ 2018
आवेदन की अंतिम तिथिः 26 जुलाई 2018, शाम 5.00 बजे तक
शारीरिक दक्षता परीक्षाः 06 जुलाई 2018, सुबह 7.00 बजे से

odisha police state selection board Civil Constables recruitment 2018
ओडिशा पुलिस स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ( opssb ) में सिविल कांस्टेबल के 1722 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सिविल कांस्टेबल के 1722 पदाें पर निकली भर्ती, महिलाएं भी करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो