NVST PGT, TGT result : ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट
-आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं
-होमपेज खुलने पर भर्ती (recruitment) के तहत परिणाम (result) पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा, शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट पर क्लिक करें
-पीडीएफ खुलेगी, अपना रोल नंबर चेक करें
NVST PGT, TGT result : सैलेरी
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 2 लाख रुपए तक मिलेंगे। सहायक आयुक्त पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 78 हजार 800 से 2 लाख 9 हजार 200 रुपए के बीच सैलेरी मिलेगी, जबकि PFT और TGR को सैलेरी के रूप में क्रमश: 1 लाख 51 हजार और 1 लाख 42 हजार रुपए मिलेंगे। विधि सहायक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 1 लाख 12 हजार रुपए तक मिलेंगे। वहीं, catering assistant और LDC पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 81 हजार 100 से 63 हजार 200 रुपए मिलेंगे।