अंतिम आसंर की के तहत कई प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है और उनके अंक उन सभी उम्मीदवारों को प्रदान किए जाएंगे जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे। रिजल्ट फाइनल आंसर की (final answer key) पर आधारित होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2019 (UGC NET June 2019) रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा।
NTA UGC NET final answer key 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट ntante.nic.in पर लॉग इन करें
-बाएं पैनल में दिए गए लिंक ‘final answer key UGC NET June 2019’ पर क्लिक करें
-नए टैब में पीडीएफ फाइल खुलेगा, चेक करके डाउनलोड करें
त्रष्ट हृश्वञ्ज के लिए क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को क्वालीफाई करने के लिए न्यनूतम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। परिणाम मूल्यांकन की नीति में बदलाव के अनुसार, अब केवल 6 प्रतिशत उम्मीदवार ही योग्य घोषित किए जाएंगे। देश के 237 शहरों में बनाए गए 615 केंद्रों में 9.42 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। नेट परीक्षा (NET exam) के आयोजन का जिम्मा पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) (UGC) के पास था। एनटीए को 2018 से परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी मिली है।