जनरल मैनेजर – 02 पद
वेतनमानः 19.65 लाख रूपए साल।
आयु सीमाः 50 साल डिप्टी जनरल मैनेजर – 07 पद
वेतनमानः 17.62 लाख रूपए साल।
आयु सीमाः 45 साल
वेतनमानः 15.10 लाख रूपए साल।
आयु सीमाः 42 साल डिप्टी मैनेजर – 18 पद
वेतनमानः 10.05 लाख रूपए साल।
आयु सीमाः 35 साल नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( NSIC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
Business Development / Marketing- मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से विपणन में विशेषज्ञता के साथ एमबीए / पीजीडीबीएम।
Finance & Accounts – मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से वित्त / बैंकिंग में विशेषज्ञता के साथ सीए / आईसीडब्ल्यूए (सीएमए) / एमबीए / पीजीडीबीएम।
Mechanical – मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट।
Electrical – मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट।
Civil – मान्यता प्राप्त विश्ववि़द्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट।
Law – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून में स्नातक / डिग्री।
आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए http://nsicnet.com/HRNSIC_Rec189/HR_RecDriveP.asp के माध्यम से 06 अक्टूबर 2018 तक या उससे पहले आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आॅनलाइन आवेदन की तिथिः 06 अक्टूबर 2018
आवेदन की हार्डकाॅपी भेजने की अंतिम तिथिः 11 अक्टूबर 2018 NSIC Recruitment 2018: नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( NSIC ) में डिप्टी मैनेजर, जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर व अन्य के 31 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।