Staff Nurse सहित अन्य 917 पदों पर भर्ती के लिए बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ( bfuhs ), फरीदकोट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bfuhs.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये सभी पद अनुबंध के अाधार पर भरे जाएंगे। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब में रिक्त पदाें का विवरणः • आरबीएसके के अंतर्गत आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) : 88 पद • एएनएम (महिला) ( ANM Female ) : 114 पद
• स्टाफ नर्स (महिला) ( Staff Nurse Female ): 545 पद • फार्मासिस्ट ( Pharmacist ): 105 पद • लेबोरेटरी टेक्निशियन ( laboratory technician ): 65 पद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) में Staff Nurse, laboratory technician, Pharmacist के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
आरबीएसके के अंतर्गत आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ राज्य बोर्ड से बीएएमएस होना चाहिए और स्टेट और सेंट्रल आयुर्वेद संगठन से रजिस्टर्ड होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को देखें।
NHM punjab recruitment 2018, आयु सीमा: 18-37 साल NRHM Punjab Jobs 2018, आवेदन प्रक्रियाः योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.bfuhs.ac.in आैर NHM’s website http://pbnrhm.org/career1.aspx regularly. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 16 जुलार्इ 2018 तक कर सकते हैं।
NHM recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जून 2018 NHM Punjab staff nurse recruitment notification 2018: नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ), पंजाब में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट सहित अन्य 917 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ) का परिचयः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य सरकारों को लचीला वित्त पोषण उपलब्ध कराकर ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य क्षेत्र को पुर्नजीवित करने का सरकार का स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में चार घटक शामिल हैं। जिनके नाम हैं- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, तृतीयक देखभाल कार्यक्रम और स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा के लिए मानव संसाधन।