– इम्प्लॉइमेन्ट ऑफिसर (क्लास-2 गजेटेड), रिक्त पद : 01
– असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (क्लास-2 गजेटेड), रिक्त पद : 01
– एक्साइज इंस्पेक्टर (क्लास-2 गजेटेड), रिक्त पद : 04
– सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (क्लास-3 नॉन गजेटेड),रिक्त पद : 40
– इंफॉर्मेशन असिस्टेंट (क्लास-3 नॉन गजेटेड), रिक्त पद : 01
आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले अभ्यर्थी नागालैंड पब्लिक सर्विस कमिशन की आॅफिशियल वेबसाइट www.nagaland.gov.in पर लॉगिन करें।
– वेबसाइट के होमपेज पर दिखाई दे रहे Application for NCS, NPS, NSS & Allied Services Examination,2018 लिंक पर क्लिक करें।
– इससे रजिस्ट्रेशन पेज खुल जएगा। यहां बाईं ओर दिखाई दे रहे “न्यू मेंबर क्रिएट अकाउंट” लिंक पर क्लिक करें। इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां से आप अप्लाई कर सकते हैं।
आॅफिशियल वेबसाइट: http://www.npsc.co.in आॅफिशियल नोटिफिकेशन: नागालैंड पब्लिक सर्विस कमिशन की भर्ती का आॅफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।