कुल पद : 122 स्टिपेंडिएरी ट्रेनी ऑपरेटर – 56 पद
स्टिपेंडिएरी ट्रेनी मेंटिनेंस – 66 पद वेतनमान: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( NPCIL ) में Stipendiary Trainee Operator व Stipendiary Trainee Maintainer के पदाें पर चयनित उम्मीदवाराें को 21700 रूपए सैलरी दी जाएगी।
Stipendiary Trainee Maintainer – सार्इंस व गणित विषय के साथ 12वीं पास, साथ ही संबंधित ट्रेड में 2 साल का ITI डिप्लोमा।
आयु सीमाः 18 – 24 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )। NPCIL Recruitment 2018 के लिए चयन प्रक्रियाः न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( NPCIL ) ने स्टिपेंडिएरी ट्रेनी ऑपरेटर व स्टिपेंडिएरी ट्रेनी मेंटिनेंस के पदाें पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा अाैर स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
NPCIL Notification 2018 : NPCIL Stipendiary Trainee Recruitment 2018, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( NPCIL ) में स्टिपेंडिएरी ट्रेनी ऑपरेटर व स्टिपेंडिएरी ट्रेनी मेंटिनेंस के 122 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।