UPSC CDS 1 2020 Notification : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : स्नातक डिग्री धारक उम्मीदवार आइएमए और ओटीए के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौसेना अकादमी के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए और वायु सेना अकादमी के लिए 12वीं पास और इंजीनियिरिंग डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा : आइएमए और आइएनए के लिए 2 जनवरी, 1997 से और 1 जनवरी, 2002 के बीच पैदा हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वायु सेना अकादमी के लिए उम्र सीमा 20 से 24 साल रखी गई है।
हालांकि, 26 साल तक उम्र सीमा में छूट दी जा सकती है। ओटीए के लिए 2 जुलाई 1996 और 1 जुलाई, 2002 के बीच पैदा हुए पुरूष ही आवेदन कर सकते हैं। ओटीए एसएससी महिला (OTA, SSC women category) के लिए उम्र सीमा 2 जनवरी, 1996 से 1 जनवरी, 2002 के बीच रखी गई है।
UPSC CDS 1 2020 Notification : ऐसे करें अप्लाइ
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें
-UPSC CDS 2019 लिंक पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन के part I में सामान्य सूचना भरें
-part II में भुगतान विवरण, परीक्षा केंद्र का चुनाव, फोटो और साइन अपलोड करें
-Save कर उसका प्रिंट आउट ले लें
UPSC CDS 1 2020 Notification : फीस
फीस के रूप में उम्मीदवारों को 200 रुपए अदा करने होंगे। आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस अदा नहीं करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर से 3 दिसंबर (शाम 6 बजे) तक वापस लिए जा सकते हैं।