नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में रिक्त पदाें का विवरणःकुल पद – 53
• स्टाफ नर्स : 48 पद
• टेक्निशियन : 05 पद
वेतनमान: 31852.56 रूपए प्रतिमाह।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता: Staff Nurse: – 10+2 पास।
– मान्यता प्राप्त संस्थान से ए ग्रेड नर्सिंग डिप्लाेमा/ सर्टिफिकेट।
– भारतीय नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत।
Technician:– मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक और एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफी में डिप्लोमा (2 साल नियमित पाठ्यक्रम)।
आयु सीमा: 30 वर्ष
चयन प्रक्रियाः आवेदकाें का चयन ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार एनसीएल की आधिकारिक साइट वेबसाईट http://nclcil.in के माध्यम से 08 अक्टूबर 2018 से 12 नवम्बर 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि: • ऑनलाइन पंजीकरण और फॉर्म सबमिशन प्रारंभ होने की तिथि: 08 अक्टूबर 2018
• ऑनलाइन पंजीकरण और फॉर्म सबमिशन समाप्ति की तिथि: 12 नवम्बर 2018
• ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: उम्मीदवार मैन पॉवर / भर्ती विभाग एनसीएल मुख्यालय को प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ, केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से 12 दिसम्बर 2018 तक भेज सकते हैं।
NCL recruitment 2018 , नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में स्टाफ नर्स, टेक्निशियन के 53 रिक्त पदों पर भर्ती लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) का परिचयः उत्तरी कोलफील्ड्स लिमिटेड का गठन नवंबर 1985 में कोयला इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी के रूप में हुआ था। इसका मुख्यालय सिंगराउली, जिला में स्थित है। सिंगराउली (एमपी)। सिंगराउली वाराणसी (220 किलोमीटर) के साथ सड़क से जुड़ा हुआ है, निकटतम रेलवे स्टेशन सिंगराउली है जो कटनी-चोपान शाखा रेखा पर स्थित है जो कोलफील्ड की उत्तरी सीमा के समानांतर है। सीधे दिल्ली पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन रेणुकूट है जो गढ़वा-चोपान रेल लाइन पर स्थित है। मुइरपुर (60 किलोमीटर) में सबसे नज़दीकी (निजी) हवाई पट्टी है।