कुल पद – 21
एथलेटिक्स – 2 पद
बाॅक्सिंग – 3 पद
शतरंज – 1 पद
क्रिकेट – 3 पद
साइक्लिंग – 2 पद
पावरलिफटिंग – 2 पद
शूटिंग – 2 पद
वेटलिफिटिंग – 2 पद
रेसलिंग – 4 पद
योग्यताः
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष।
– आेलंपिक खेलों में देश का ( सीनियर केटेगरी में ) प्रतिनिधित्व किया हो। या विश्व कप ( जूनियर/सीनियर केटेगरी/विश्व चैम्पियनशिप ( जूनियर/सीनियर केटेगरी एशियार्इ खेल ( सीनियर )/राष्ट्रमंडल खेल ( सीनियर केटेगरी ) में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कम से कम तीसरा स्थान हासिल किया हो, एशियार्इ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को छोडकर। या
– राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप ( जूनियर/सीनियर केटेगरी )/एशियार्इ चैम्पियनशिप/एशिया कप ( जूनियर/सीनियर केटेगरी ) साउथ एशियन फेडरेशन ( सैफ ) खेल ( सीनियर केटेगरी)/ यूएसआर्इसी (विश्वरेलवे ) चैम्पियनशिप ( सीनियर केटेगरी ) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो आैर कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। या
– सीनियर /युवा/ जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में राज्य अथवा समकक्ष इकार्इ का प्रतिनिधित्व किया हो आैर कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हाे। या
– भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो आैर कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हाे। या फेडरेशन कम चैम्पियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया हो।