जॉब्स

नोएडा मेट्रो रेल में निकली भर्ती, सैलेरी 35 हजार रुपए प्रतिमाह

NOIDA Metro Rail Recruitment 2019 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Ltd) नोएडा ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के लिए जूनियर इंजीनियर, ऑफिस सहायक, कस्टर रिलेशन सहायक (Customer Relations Assistant), स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर और अनुरक्षक और लेखा सहायक (Maintainer & Accounts Assistant) पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jul 23, 2019 / 10:12 am

जमील खान

metro rail

NOIDA Metro Rail Recruitment 2019 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Ltd) नोएडा ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के लिए जूनियर इंजीनियर, ऑफिस सहायक, कस्टर रिलेशन सहायक (Customer Relations Assistant), स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर और अनुरक्षक और लेखा सहायक (Maintainer & Accounts Assistant) पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्ति अनुबंध के आधार पर दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को नोएडा/ग्रेटर नोएडा में तैनाती दी जाएगी।

NOIDA Metro Rail Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत : 22 जुलाई, 2019

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 21 अगस्त, 2019

NOIDA Metro Rail Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-ऑफिस सहायक : 1 पद

-स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर : 9 पद

-कस्टमर रिलेशन सहायक (Customer Relations Assistant) : 16 पद

-जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल : 12 पद

-जूनियर इंजीनियर/मैकेनिकल : 4 पद

-जूनियर इंजीनियर/इलेेक्ट्रॉनिक्स : 15 पद

-जूनियर इंजीनियर/सिविल : 4 पद

-मेंटेनर/फिटर : 9 पद

-मेंटेनर/इलेक्ट्रीशियन : 29 पद

-मेंटेनर/इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिक : 90 पद

-Maintainer / Ref &AC Mechanic : 7 पद

-लेखा सहायक (Accounts Assistant) : 3 पद

NOIDA Metro Rail Recruitment 2019 : सैलेरी
-ऑफिस सहायक : 30 हजार रुपए प्रति माह

-स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर : 35 हजार रुपए प्रति माह

-कस्टमर रिलेशन सहायक (Customer Relations Assistant) : 30 हजार रुपए प्रति माह

-जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल : 35 हजार रुपए प्रति माह

-मेंटेनर : 25 हजार रुपए प्रति माह

-लेखा सहायक (Accounts Assistant) : 30 हजार रुपए प्रति माह


आवेदन फीस : ऑनलाइन मोड के जरिए भरी जाएगी
-सामान्य श्रेणी उम्मीदवार : 600 रुपए

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवार : 500 रुपए

NOIDA Metro Rail Jobs 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-उम्मीदवार 22 जुलाई से 21 अगसत, 2019 तक BECIL की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com या www.nmrcnoida.com पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NOIDA Metro Rail Jobs 2019 : पात्रता मानदंड
इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन या वेबसाइट पर लॉग इन कर पदों के लिए मांगी गई योग्यता का अध्ययन कर लें।

Hindi News / Education News / Jobs / नोएडा मेट्रो रेल में निकली भर्ती, सैलेरी 35 हजार रुपए प्रतिमाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.