NOIDA Metro Rail Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत : 22 जुलाई, 2019
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 21 अगस्त, 2019
NOIDA Metro Rail Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-ऑफिस सहायक : 1 पद
-स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर : 9 पद
-कस्टमर रिलेशन सहायक (Customer Relations Assistant) : 16 पद
-जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल : 12 पद
-जूनियर इंजीनियर/मैकेनिकल : 4 पद
-जूनियर इंजीनियर/इलेेक्ट्रॉनिक्स : 15 पद
-जूनियर इंजीनियर/सिविल : 4 पद
-मेंटेनर/फिटर : 9 पद
-मेंटेनर/इलेक्ट्रीशियन : 29 पद
-मेंटेनर/इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिक : 90 पद
-Maintainer / Ref &AC Mechanic : 7 पद
-लेखा सहायक (Accounts Assistant) : 3 पद
NOIDA Metro Rail Recruitment 2019 : सैलेरी
-ऑफिस सहायक : 30 हजार रुपए प्रति माह
-स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर : 35 हजार रुपए प्रति माह
-कस्टमर रिलेशन सहायक (Customer Relations Assistant) : 30 हजार रुपए प्रति माह
-जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल : 35 हजार रुपए प्रति माह
-मेंटेनर : 25 हजार रुपए प्रति माह
-लेखा सहायक (Accounts Assistant) : 30 हजार रुपए प्रति माह
आवेदन फीस : ऑनलाइन मोड के जरिए भरी जाएगी
-सामान्य श्रेणी उम्मीदवार : 600 रुपए
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवार : 500 रुपए
NOIDA Metro Rail Jobs 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-उम्मीदवार 22 जुलाई से 21 अगसत, 2019 तक BECIL की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com या www.nmrcnoida.com पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NOIDA Metro Rail Jobs 2019 : पात्रता मानदंड
इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन या वेबसाइट पर लॉग इन कर पदों के लिए मांगी गई योग्यता का अध्ययन कर लें।